Gandhi jayanti 2020
ज़ोर इतना था जो जिद में, वो बाजुओं में ना सही
तुम थे बंद रास्तों के उजाले, ओ बापू अब तुम कहां गए
मुस्कान जैसे दुश्मनों का मरहम, वो क्रोध में ना सही
तुम थे जल्लादों के ज़हन में, ओ बापू अब तुम कहां गए
वस्त्र इतने की मानो जैसे खुद का कुछ भी रहा नहीं
तुम थे फ़कीरों के फ़रिश्ते, ओ बापू अब तुम कहां गए
एक लाठी के सहारे, चल दिए जो कुछ कदम कहीं
उनके कदमों से हमें बचाकर, ओ बापू अब तुम कहां गए
तुम्हे दिखाने देखो हमने, महज बिछा दिए हैं मार्ग वहीं
आजादी का पथ हमें दिलाकर, ओ बापू अब तुम कहां गए
हां मगर हैं अब भी बैठे प्यासे, देखो दीवाने कुछ आज यहीं
तुम्हे बुलाते हैं लाठी लेकर, ओ बापू अब तुम कहां गए
भर आयी है जल्लादों की फौज़, यहां और है कहां नहीं
लौट आओ कि देखो देश पुकारे, ओ बापू अब तुम कहां गए
#गांधी_जयंती 🤲🙌
.
Physically he was like RICKETY but mentally he was like ROCKERY
Comments
Post a Comment